हैप्पी महाशिवरात्रि 2022 इमेजेस
Happy Maha shivaratri 2022 Images Photo Pic Wallpaper Wish Quotes in Hindi Status HD Free Download
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर
भगवान शिव और मां आदिशक्ति
की कृपा आप पर बनी रहे
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ।।

हम भक्त हैं उनके,
हम पर बोले का साया
हमारे भोले ही सबकुछ
बाकी तो सब मोह माया ।।
भोले की भक्ति में डूब जाएंगे
भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे
आज है शिवरात्रि का त्यौहार
आज शिव की महिमा का
गुणगान गाएंगे ।।

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों-रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया ।।
अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या करे
जो भक्त हो महाकाल का

भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियां अपार
ना रहे जीवन में कोई दुख
हर और फैल जाए सुख ही सुख

सत्य शिव है, अनंत शिव है
शक्ति शिव है ओंकार शिव है
शिव ही ब्रह्म , शिव ही शक्ति
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम ।।

एक फूल एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
करें सबके जीवन का उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ।।
कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल होंगे सब काम
हैप्पी महाशिवरात्रि ।।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।।

कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय…
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप आए जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले

पी के भांग जमा लो रंग
जिंदगी बीतें खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग ।।
आज है महाशिवरात्रि,
करिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप ।।