Hindi motivational quotes
यह संसार एक व्यामशाला है
जहां हम स्वयं को मजबूत
बनाने आते हैं ।
आपकी प्रगति धीमी है
बार बार गलती होती है
तो भी चिंता मत करो
प्रयास न करने वालों
से आगे हैं ।
Hindi motivational quotes for success

Life जितनी Hard होगी,
आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे,
Life उतनी ही Easy लगेगी
जब जिंदगी तुम्हें दोबारा
मौका दे तो पुरानी गलतियों
को दोहराने की गलती कभी
मत करना ….
नींद कैसे आएगी, अभी सपने अधूरे हैं हमारी ।
इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नहीं, खुद को बदलना शुरू कर देता है ।
याद रखना जिंदगी हर एक Looser को Legend बनने का एक मौका जरूर देती है ।
मजबूरियां देर रात तक जगाती है और जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती है ।
किसी के सहारे खुश होना सिर्फ
तसल्लियां है और तसल्लियां सिर्फ
कुछ दिन की होती है ।
खुशियों के लिए साधन कि नहीं ,संतोष की जरूरत होती है ।
जिस मेहनत से तू आज जग रहा है
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोक दे खुद को इस आग में
यही आग तुझे हीरा बनाओगी

एक बार फैसला ले लिया तो उस पर कोई चर्चा नहीं ,क्योंकि बार-बार चर्चा करने से आत्मविश्वास खत्म होता जाता है ।
दूसरों पर निर्भर मत रहो ,इस दुनिया में खुद की अलग मिशाल कायम करो ।
कभी भी अपने शरीर की ताकत और दौलत पर घमंड मत करना क्योंकि बीमारी और गरीबी आने में देर नहीं लगती …..!!
सच तो ये है आप कुछ भी कर लो
ये दुनिया आपको
तब तक चाहेगी जब तक आपका
वक्त अच्छा हो
इंतजार मत करो……
जितना तुम सोचते हो ,जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है ।

खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि, किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले ।।
अपने शौक अपने दम पे पूरे करो
बाप के दम पे हर कोई उड़ता है ।।
जिन लोगों को पढ़ने की आदत है
वह अपने जीवन में कभी अकेले
नहीं हो सकते ।।
ऊंचाई पर वही पहुंचते हैं ,जो बदला नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं ।।

जिंदगी ने मुझे यही सिखाया की
मेहनत करो रुको मत और
हालात कैसी भी क्यों ना हो
किसी के आगे झुको मत ।
विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला
विद्यालय आज तक नहीं खुला ।।
हर व्यक्ति के पास अपने जीवन में कुछ बड़ा
कर दिखाने का मौका होता है चाहे उसके
जीवन में कितनी भी परेशानियां हो ।।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ क्योंकि
लोग सुनना कम देखना ज्यादा पसंद करते हैं
Hindi motivational status Images Photo Pic Wallpaper HD

मौन रहना अच्छा है परंतु
अन्याय हो तब नहीं
खुद वो बदलाव बनिए
जो आप दुनिया में
देखना चाहते हैं ।।
याद रखना दूसरों से उम्मीद रखोगे
तो हार जाओगे
उम्मीद कुछ रखोगे तो
जीत जाओगे
शौक तो ऊंचे करो INCOME तो अपने आप ऊंची हो जाएगी ।।
Hindi motivational lines for students
मंजिले उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब
बड़े होते हैं ,बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है
तो जिद पर अड़े हो ।।
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है ,पर नजरिये का नहीं ।।