Love Failure Images HD Free Download
IN THIS POST SAD SHAYARI IMAGES FOR COUPLE “Love Failure Images” .
SAD LOVE IMAGES FOR NEW COUPLE BY SAD DP.ALL BOYS AND GIRL LOVE FAILURE .BEST IMAGES FOR SAD WHATSAPP DP.
very sad status for girl and boys
बहुत याद आते हो तुम
दुआ करो कि
मेरी याददाश्त चली जाए !!
वक्त बहुत कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
sad shayari images in hindi for boys and girls
अच्छा हुआ कि तुमने हमें
तोड़कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का …!!
एक आंसू भी गिरता है तो
लोग हजारों सवाल पूछते हैं ,
ऐ बचपन लौट आ
मुझे खुल कर रोना है …

कभी मिले फुर्सत तो
इतना जरूर बताना
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे
ना दे सके …!!
sad couple quotes in hindi images pic photo dp
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरूरी भी नहीं
होते जितना हम सोच लेते हैं !!
दर्द इसका नहीं कि आप मिल
नहीं पाएंगे ,
फिक्र तो सिर्फ इस बात की है ,
कि हम भूल नहीं पाएंगे !!

नफरत करने की वजह क्या थी
वो तो बता देते ,
हम वो ही थे जिसको तुम कभी
दुनिया से बेहतर बताते थे !!
sad boy images shayari hd download
मुझे तेरे लिए तड़पते बस मेरे खुदा ने देखा है !!
सिर्फ मोहब्बत ही एक ऐसा खेल है ,
जो सीख लेता है ,वही हार जाता है !!

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है ,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है !!
इतने सरल कहां होते हैं दिल के रिश्ते ,
ना जाने कितने जन्म लिए सती ने
शिव को पाने के लिए ..!!
sad girl images hd whatsapp dp
गलती हुई है मुझसे मैं कुछ गलत
सोच रहा था ,
नफरत की इस दुनिया में प्यार
खोज रहा था !!
एक बार कृष्ण ने राधा से पूछा
ऐसी कोई जगह बताओ जहां मैं नहीं हूं
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में

नसीब से हार गए, वरना मोहब्बत सच्ची थी हमारी !!
बुरा आज भी नहीं हूं मैं ,बस अब तुम्हें अच्छा नहीं लगता !!
sad dp for whatsapp helo facebook instagram download
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां
नजर आती है ,
कभी उसी ने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे हो !!
कभी-कभी बहुत सताता है यह
सवाल मुझे कि,
हम मिले ही क्यों थे जब हमें
मिलना ही नहीं था !!

थोड़ी- सी तो जिंदगी है ,क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था !!
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा
जरूर मिल जाता है !!
whatsapp sad dp images for boys
किस्मत और दिल की आपस में
कभी नहीं बनती ,क्योंकि
जो दिल में होता है वो कभी
किस्मत में नहीं होता !!
तुम क्या जानो इस दिल में
कितना दर्द होता है
ये आज भी तुम्हें याद करके
अंदर ही अंदर रोता है !!

नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो
तुमसे ,पर मेरी जान ….
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हमें
आज तक नहीं आया !!
काश कोई ऐसा भी होता जिंदगी में
जो बिना कुछ कहे दिल की बातें सुन लेता !!

दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना पर मोम भी नहीं रहा !!