Republic day status Hindi
26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था , तब से 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं । इस दिन हम हमारे वीर जवानों, तथा किसानों को याद करते हैं । देश के सभी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों,सार्वजनिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की जाते हैं ।
26 जनवरी 2023(republic day wish images) को हम 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं । इस गणतंत्र दिवस पर अपने साथी ,दोस्तों, परिवार तथा सहपाठियों के साथ गणतंत्र दिवस की wish शेयर करते हैं –
Republic day images Pic Photo wallpaper Hd Download

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है ।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है ।
“गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं “

कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह है तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है ।

देशभक्तों की बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम ।।

आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां भी खुशनसीब होती है ,
बलिदान जिसकी बच्चों का
देश के काम आता है ।।

न रूके यह रथ विजय का
आज ऐसा काम कर दे
तन ये मन, जीवन ये अपना
तू वतन के नाम कर दें


आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माँ का आंचल नीलाम ना होने देंगे
“गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं “
January 26 image pic wallpaper hd





